गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के बंशीडीह निवासी कामदेव रविदास( उम्र 25 वर्ष) पिता लालू दास
मजदूरी करके श्यामसिंह नावाडीह दुकान में तेल एवं प्याज लेकर घर लौट रहा था कि इस बीच जेकेसी कंपनी मिक्चर मशीन की वाहन ने अपने चपेट में लेकर बुरी तरह से कुचल दिया
जिससे घटना स्थल पर ही कामदेव रविदास की मौत हो गया। मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने जमुआ चितरडीह भाया पचंबा मुख्य मार्ग जाम कर दिया और जेकेसी कंपनी की मालिक पर मुकदमा एवं मृतक परिवार को दस लाख रुपये की मुआवजा देने के लिए मांग करने लगा। जमुआ पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामलें को शांत करने में लगे है।