परम्परा के अनुसार जमुआ थानेदार ने की पहली चादरपोशी
जमुआ : पौष पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गिरिडीह जिले के मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा के समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही श्रद्धालु समाधि स्थल पर पहुंच कर चादरपोशी कर रहे हैं। मौके पर कई श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर तो कई मन्नत मांगने भी पहुंचे हैं। वहीं मन्दिर और आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। हालांकि कोरोना के मद्देनजर इस बार मेला की अनुमति नहीं दी गई है। मौके पर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।
वहीं परम्परा के अनुसार समाधि स्थल पर पहली चादरपोशी जमुआ थानेदार प्रदीप कुमार दास ने किया। इसके बाद भक्तों द्वारा चादरपोशी का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान जमुआ बीडीओ अशोक कुमार, अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा, अंचल निरीक्षक लोकेश सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह आदि ने भी बाबा के समाधि पर चादर चढ़ाकर अमन चैन की दुआएं मांगी। गौरतलब है कि लंगटा बाबा का समाधि स्थल पर सभी धर्म के लोगों की आस्था है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समुदाय के लोग बाबा के समाधि पर पहुँच कर मत्था टेकते हैं।
रिपोर्ट : दीपक कुमार