गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल कोक प्लांट पर बेखोफ धावा बोलकर लुटेरों द्वारा लोहा काटकर ले जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे मालवाहक लेकर पहुंचे थे और लोहा काटकर उसमें लोड कर रहे थे. मामले की भनक लगने पर सीसीएल सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे तो लुटेरों ने पथराव शुरू कर दिया. मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने 2 राउंड हवाई फायरिंग की. जिसके बाद लुटेरे वाहन छोड़ मौके से भाग खड़े हुए.
इधर, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम को भी मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद उन्होंने सहायक अवर निरीक्षक अनिल उरांव को भेजा. मगर तब तक अपराधी मौके से भाग चुके थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त किया है. जिसमें लोहा लोड किया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.