भाकपा माले ने वन विभाग के कार्रवाई के खिलाफ निकाला जन आक्रोश मार्च,गिरिडीह डीएफओ और गांवां रेंजर का फूंका पुतला

तिसरी : बीते दिन वन विभाग के द्वारा तिसरी प्रखण्ड के घाघरा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास और थंभाचक में अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ भाकपा माले, इंकलाबी नौजवान सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा ने संयुक्त रूप से बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाया l

गिरजा मैदान से थाना होते हुये तिसरी चौक तक आक्रोश मार्च निकाल कर नुक्कड़ सभा किया गया l गिरिडीह डीएफ ओ मुर्दाबाद, गांवां के रेंजर हाय हाय, वन विभाग गरीबो का घर उजाड़ना बन्द करो सहित कई नारे लगा रहे थे l गिरिडीह डीएफओ और गांवां रेंजर का पुतला भी दहन किया गया l
नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता कार्यकारी प्रखण्ड सचिव मुन्ना राणा एवं संचालन इंनौस जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने किया l वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भाकपा माले का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक वन विभाग के द्वारा घाघरा के सुरेश रविदास को वन अधिकार पट्टा अधिनियम के तहत पट्टा देकर उसके तोड़े गए घर को नहीं बना दिया जाता है l साथ ही तीसरी प्रखंड के धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने के ख्याल से तीसरी के थंभाचक के अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर को वन विभाग अपनी लागत से बनाए अन्यथा भाकपा माले कदापि चुप नहीं बैठेगी l वक्ताओं ने वन विभाग के डीएफओ और गांवां रेंजर पर हमला बोलते हुए कहा एक तरफ जहां लोकाय नयनपुर थाना के असुरहड्डी और डुब्बा के जंगल में करोड़ों का खजाना लूटा जा रहा है, अवैध उत्खनन कर बैरल पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है जिसमें वन विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत है l वही ढिबरा चुनकर जीविकोपार्जन करने वाले मजदूरों पर फर्जी मुकदमा किया जा रहा है,दलित आदिवासियों का घर को तोड़कर परेशान किया जा रहा है l यदि वन विभाग के पदाधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो भाकपा माले गिरिडीह डीएफओ कार्यालय घेरेगी और मांगें पूरी नहीं हुई तो पूरे गिरिडीह जिले का चक्का जाम किया जाएगा l
मौके पर प्रखंड कमेटी के सदस्य मंटू शर्मा,भोला साव, राजकुमार यादव, उपेंद्र शर्मा,रामजीत मुर्मू, मो यूसुफ,राजकुमार दयाल, सनाउल्लाह अंसारी, धर्मेंद्र यादव ,निर्मल यादव ,छोटू यादव, सुगनी देवी, आरती देवी, बालेश्वर यादव, दशरथ यादव,छोटी यादव, प्रकाश यादव, मन्नू यादव, मदान यादव,लखन यादव, मनीर अंसारी,मो बसीर अंसारी,राजेश यादव, प्रवीण यादव, रमेश साव, उमेश यादव,राजेन्द्र यादव, निर्मल यादव, कौशल यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे l