गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत नीमाडीह पंचायत के ग्राम गोरीयाचू में आखिल भारतीय किसान महासभा का सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। सदस्यता अभियान में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा की आज जिस तरह से किसान भाई आखिल भारतीय किसान महासभा का सदस्यता अभियान बड़ी उत्सुकता से ले रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता की आने वाले दिनों में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
यादव ने कहा कि लखीमपुर में किसानों की हत्या और उड़ीसा में एक अल्संख्यक समुदाय को किए गए प्रताडित की घटना को भाकपा माले कभी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि चारो तरफ भ्रष्टाचार का आलम है जनता की फरियाद नहीं सुनी जा रही है। इसलिए आगामी 14 नवंबर को मोदी हटाओ देश, बचाओ, जल, जंगल रोजगार बचाओ आयोजित जन कन्वेंशन को राज भवन रांची के समक्ष जाने अपील किया गया।
मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, पंकज यादव,प्रदिप यादव, पिंटू कुमार,विकास यादव, छोटन राम,राजेन्द्र राम, हेमराज राविदास समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।