गिरिडीह : पपरवाटांड़ में मंगलवार को भाकपा माले की लोकल कमेटी का सम्मेलन आयोजित कर 13 सदस्यीय कमेटी का चुनाव करवाया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पप्पू खान तथा संचालन कन्हैया सिंह ने किया। जबकि पर्यवेक्षक के रुप में राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव और कमेटी के सचिव मनोज कुमार यादव मौजूद थे।
सम्मेलन में करहरबारी, महेशलुंडी, बदगुंदा खुर्द, बजटो, बेरदोंगा तथा पालमो पंचायतों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं स्थानीय सवालों के अलावे संगठन मजबूती पर आयोजित एजेंडे पर अपने-अपने विचारों को रखा। सम्मेलन में उपरोक्त सभी पंचायतों में अधिक से अधिक ग्राम सभाएं आयोजित करते हुए जनसवालों को चिन्हित कर संघर्ष आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।