भाकपा माले ने किया महापंचायत, किसान आंदोलन को दिया समर्थन

गावां : प्रखंड अंतर्गत निमाडीह पंचायत के ग्राम बिश्नीटीकर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले का पंचायत स्तरीय महापंचायत का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोखुल तुरी एवं संचालन प्रदीप कुमार ने किया।

 

सरहद पर जान बिछाते जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाईं : राजकुमार यादव

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों ने आम जनता का जीवन मुश्किल कर दिया है। कम होती आमदनी, जाती हुई नौकरियां और डूबती अर्थव्यवस्था के दौर में लोग जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिस देश में “स्कूल” की “फीस” तक “माफ” नहीं होती, उस “देश” में बड़े बड़े “उद्योगपति” के “कर्ज माफ” हो जाते है।

श्री यादव ने कहा कि आंदोलन के दौरान 200 से अधिक किसानों ने अपनी जान गंवाई है, लेकिन मोदी सरकार अभी भी अपने किसानों के साथ ऐसा व्‍यवहार कर रही है कि मानों वे देश की सीमाओं पर खड़े दुश्‍मन हों l सरकार किसानों और आम लोगों के घावों पर नमक रगड़ रही है।

मौक़े पर गांवा प्रमुख ललिता देवी, जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, निमाडीह पंचायत मुखिया आरती देवी,अकलेश यादव, अशोक मिस्त्री, अनिल यादव, संजय यादव, पंकज कुमार,रंजीत यादव,पिंटू कुमार, नकुल यादव, राकेश यादव, ब्रजेश यादव, पंकज यादव, शांति देवी, गिरजा महतो, बासो महतो, निज़ाम मियां, सलीम मियां समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।