बीडीओ ने सभी से वैक्सीन लगवाएं जाने को लेकर की अपील
जमुआ : प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में की अध्यक्षता जमुआ बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार ने की. जबकि बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दुबे, सीडीपीओ एकता वर्मा समेत अन्य कई अधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर फैली तरह तरह की भ्रांतियों के सन्दर्भ में लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया गया.
बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है.वहीं बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि प्रखंड में अलग-अलग चरणों में covid-19 का टीका लगाया जा रहा है. बताया कि अभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अलग अलग पंचायत में कैंप लगाकर वैक्सीन लगाया जा रहा है. बताया कि बैठक में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किये जाने की अपील की गई. ताकि अधिक से अधिक लोग टिका लगवाएं और कोरोना जैसी बीमारी से खुद को सुरक्षित रखें.