देश के अलग-अलग राज्यों समेत झारखंड में भी एक बार फिर कोरोना पांव पसारने लगा है। संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। बुधवार को आये आंकड़ों की बात करें तो राजधानी रांची में 118 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर कोडरमा रहा जहां बुधवार को आए रिपोर्ट में 56 संक्रमित मिले।
इसी तरह पूर्वी सिंहभूम में 43, पश्चिमी सिंहभूम में 22, धनबाद में 31, हजारीबाग में 21, बोकारो में 17, देवघर में 7, गिरिडीह में 7, चतरा में 6, खूंटी में 4, रामगढ़ में 4, जामताड़ा में 3, गुमला , लातेहार और पलामू में एक-एक नए मामले सामने आए हैं। इस तरह बुधवार को आए रिपोर्ट में पूरे राज्य में 344 संक्रमित मिले हैं।