गावां : विद्युत अवर प्रमंडल तिसरी के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं के लिए ब्याज माफी हेतु एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग के एई लव कुमार ने दी है।
उन्होंने कहा है कि एक मुश्त योजना के तहत गावां व तिसरी प्रखंड के वैसे ग्रामीण उपभोक्ता जिनका बिजली बिल लंबे समय से बकाया होने के कारण ब्याज में काफी बढ़ोतरी हो गई है। वे 15 सितंबर तक केवल मूलधन जमा करके ब्याज माफी सुविधा का ब्याजलाभ उठा सकते हैं।