रुढिवादी विचार : रविदास समाज की बैठक, संगठन मजबूती पर चर्चा

गावां, प्रखंड अंतर्गत सेरूआ में अम्बेडकर नवयुवक क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। बैठक की शुरुआत के पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। उमेश रविदास ने कहा कि समाज के लिए गर्व की बात है कि हम एकत्र होकर हम अपनी रुढिवादी विचारों को तोडने में काफी हद तक सफल हुए हैं। हमलोग आज भी हम अन्य समाज के लोगों से काफी पीछे है। हमें डायन बिसाही दहेज प्रथा तथा अंधविश्वास जैसी रूढियों को नेस्तनाबूत करना होगा तथा शिक्षा रूपी प्रकाश से समाज को उजाला देकर ज्ञान का समाज में प्रसार करने होंगे। उज्जवल कुमार रावण ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का बदलाव हो सकता है। जिसके तहत बाबा साहेब का विचारों को आगे तक बढ़ाया जा सकता है। मोहन रविदास ने कहा कि समाज मे ब्यप्त कुर्तियों को दूर करने पर जोर दिया गया। भीम रविदास ने कहा कि हर जन शिक्षा, घर घर शिक्षा तथा नशा मुक्ति एवं दहेज प्रथा उन्मूलन पर जोर दिए। मौके पर बाबूलाल दास, बासदेव दास, सुरेश रविदास, ब्रहमदेव दास, कमलेश दास, टिंकू दास, मुकेश गौतम, संजय दास, पिंटू दास, रोहन रावण, राहुल कुमार, ज्योतिष, राजा, मोहन दास, सुभाष दास, कलवा देवी, यशोदा देवी, अनिता देवी, कुंती देवी, रूबी देवी, मंजू देवी, देवकी देवी, धनेश्वरी देवी, आरती देवी, पार्वती देवी, रीता देवी, रेखा देवी, मुनिया देवी, सोनी देवी, दिनवा देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।