गावां : जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गावां प्रखंड के माल्डा, गदर और पिहरा समेत कई गांवों में पैदल मार्च निकाल कर भ्रमण किया और पिहरा आजाद चौक में यह कार्यक्रम नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी प्रदेश सचिव सह धनवार विधानसभा प्रभारी मरगुब आलम और कार्यक्रम प्रभारी लारेन्स टुड्डू उपस्थित थे।
नुक्कड़ सभा का संचालन प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन जीशान खान ने किया। मरगूब आलम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक यह जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को देश के बिगड़ते हालात और महंगाई से अवगत किया जा रहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किस तरह इस देश की भोले भाले जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। मौके पर प्रखण्ड प्रवक्ता नसीम खान, सबदर अली, तिसरी प्रखण्ड अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, उदय यादव, रामचंद्र यादव, मो छोटू, मो हदीस समेत दर्जनों लोग शामिल थे।