गिरिडीह : कांग्रेस पार्टी के द्वारा बढ़ते पेट्रोल-डीजल व गैस की कीमतों को लेकर शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इसके बाद शनिवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने की मांग की जाएगी.
उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ईश्वर आंनद ने गुरुवार को गिरिडीह जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल का दाम काफी कम है, लेकिन फिर भी केन्द्र सरकार अपने पूंजीपति साथियों को फायदा पहुंचाने के लिए भारत में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र के इस रवैए का विरोध करती है और जनता के हित के लिए पार्टी शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगी. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, नवीन आनंद चौरसिया समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे.