गिरिडीह : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत सभी कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद एनएसयूआई द्वारा स्थानीय गांधी चौक पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि आज भी गांधी जी के विचार देश के कण-कण में जिंदा है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को पूरी दुनिया मानती है।
इस मौके पर महमूद अली खान,सद्दाम हुसैन आलमगीर आलम,डॉ मंजू कुमारी मुकेश सहा,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अंसारी,विनीत भास्कर,अभय मंडल,बिलाल हुसैन,सुजीत मंडल आदि उपस्थित थे।