कांग्रेस अल्पसंख्यक सचिव ने वैक्सीन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

गिरिडीह : कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक सचिव सह धनवार विधनसभा प्रभारी मरगूब आलम ने शनिवार को प्रखंड के गड़गी, कटौत, कालापत्थर समेत अन्य गांवों में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध और समाजसेवी लोगों से मिलकर वैक्सीन लेने की अपील की। कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से क्षमता रोधक है जो हमारे शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करता है। वैक्सीन से हमें कोरोना की लड़ाई के जंग जितने में ताकत मिलती है।

ऐसे में सभी लोग अपने सपरिवार के साथ नजदीकी टीकाकरण सेंटरों में जाकर वैक्सीन लें। कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन पूरी तरह से कारगर है। कुछ लोग वैक्सीन को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं। अफवाहों पर न ध्यान देते हुए सभी लोग वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। टीका लगवाने के दौरान कोरोना के मापदंडों का भी सख्ती से पालन करें।