गावां : गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इन दिनों अधिकारियों से मिलने के लिए रोक लगाने का क्रांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक सचिव सह धनवार विधानसभा प्रभारी मरगूब आलम ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
परंतु इसमें प्रखंड के लोगों को अधिकारियो से मिलने व उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कोई मना नहीं है। लेकिन गावां प्रखंड मुख्यालय में गार्ड द्वारा किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि अधिकारियों की यहां लगातार अनुपस्थिति रहती है, जिसे छुपाने के लिए ऐसा उपाय किया गया है। उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रवेश पर रोक को हटाने की डीसी से मांग की है।