गिरिडीह : पंजाब ,उत्तर प्रदेश समेत अन्य पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार से गिरिडीह जिला कांग्रेसियों में भी हताशा देखा जा रहा है. गिरिडीह जिला कमेटी के लोगों ने पार्टी नेतृत्व से टिकट वितरण में उम्मीदवारों की सही पहचान करने की मांग की है. गिरिडीह जिला कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष नरेश वर्मा और पार्टी नेता सतीश केडिया ने पांचों राज्यों में हुए करारी हार को लेकर कहा कि जनता का फैसला का सम्मान करते हैं.
उन्होंने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने का काम किया है. जिसका नतीजा है कि यूपी में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है. वहीं पंजाब में हुई हार को लेकर उन्होंने पार्टी के अंतर कलह को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर से मजबूती के साथ पंजाब और यूपी में संगठन को खड़ा करेगी.