तिसरी : तिसरी थाना के कोदईबांक गांव में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक के पैतृक आवास के पास जेप 6 के कैम्प का औचक निरीक्षण जेप 6 के कमान्डेंट अंशुमन कुमार ने की। मौके पर उनके साथ इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी,थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कमान्डेंट श्री कुमार कैम्प में लगभग एक घंटा तक रहे। मौके पर उन्होंने कैम्प में रह रहे जवानों व अधिकारी की समस्या भी सुनी। उन्होंने कैम्प के दूसरी मंजिल पर चढ़ कर वस्तुस्थिति को भी देखा। इसके बाद कैम्प के कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोदई बांक केम्प के पुर्व भेलवाघाटी में जेप 6 के केम्प का भी उन्होंने निरीक्षण किया इसके बाद वो वापस लौट गए।