गावां गिरिडीह : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शाखा इकाई प्रखण्ड गावां के विभिन्न शाखाओं में साधना आंदोलन के तहत गावां, माल्डा, नगवां, बादीडीह, चिहुटिया, पिहरा, ग़दर, नगवां ,चेरवा में नवरात्रि साधना का संकल्प हुआ। जिसमें लगभग 100 साधकों ने संकल्प लिया। साथ ही हिन्दू कैलेंडर के अनुसार नववर्ष के शुभ अवसर पर सामुहिक सूर्य अर्घ्य, दीपयज्ञ, हवन यज्ञ के माध्यम से नववर्ष का स्वागत किया गया। प्रखण्ड संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि नवरात्रि साधना शक्ति अर्जित करने की , बदलते मौसम में विभिन्न बीमारीयो से सुरक्षा प्रदान करने की शक्ति प्रदान करता है। नवरात्रि साधना अपने आपको ठीक करने की साधना, जीवन जीने की कला की साधना,समय साधना,अर्थ साधना, विचार साधना को कहते हैं। गायत्री परिवार इस साधना को पुरी श्रद्धा से करता है। इस कार्यक्रम में इन्दो यादव, सीमा भारती, विजय रजक, सुमित्रा देवी, प्रेमलता देवी, किरण देवी विजय चौधरी, दिनेश यादव, कृष्ण महथा,श्याम यादव, संगीता आर्या आदि सैकड़ों लोगों ने अपनी भुमिका निभाई।