मामले की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के खेताडाबर गांव में खसरा का टीका लगाने के बाद एक बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मृतक दिगंबर राय का ढाई माह का पुत्र प्रिंस कुमार था. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों व परिजनों में स्वास्थ विभाग के कर्मियों के खिलाफ आक्रोश है.
परिजनों ने बताया कि सोमवार को सुबह 12 बजे आंगनबाड़ी केंद्र में खसरा का टिका लगवाया था. टिका लगने के बाद बच्चा सुस्त पड़ने लगा और रात के करीब 3 बजे बच्चे की हालत ख़राब होने लगी जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. मगर सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल करने गांव पहुंच गई है. जांच टीम ने बताया कि इस बच्चे के साथ केंद्र में अन्य 7 का भी टीकाकरण किया गया था. जांच के बाद ही बच्चे की मौत का सही कारणों का पता लग पायेगा.