गिरिडीह : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार एवं विद्यालय संवर्धन में चयनित विद्यालयों को सम्मानित किया गया। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक सरफराज अहमद उपस्थित हुए। जबकि मौके पर डीएसई अरविंद कुमार समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में जिलेभर के 5 विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार एवं 21 विद्यालयों को विद्यालय संवर्धन कार्यक्रम को लेकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विधायक सरफराज अहमद व पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रतिनिधियों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किया।