प्रतिमा विसर्जन के साथ ही चैत्र नवरात्रि का हुआ समापन, प्रशासन रही मुस्तेद

गिरिडीह : नौ दिनों तक धूमधाम व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद सोमवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन हो गया. दशमी के अवसर पर सुबह के प्रहर दुर्गा मंडपों में हवन पूजन किया गया. इसके बाद शाम के समय में गाजे-बाजे व अखाड़े के साथ जुलूस की शक्ल में लोग निकले और शहर के बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब समेत अन्य जलाशयों में प्रतिमा का विसर्जन किया.

प्रतिमा विसर्जन को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन भी मुस्तेद नज़र आई. शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन हो इसको लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किये गये थे. वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी घूमघूम कर विधि व्यवस्था पर नज़र जमाये हुए थे.