गावां, गिरिडीह : सनातन धर्म में चैत्र मास का खास महत्व है। हिन्दू नववर्ष का प्रारम्भ चैत्र माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से ही होता है। इस बार चैत्र 2 अप्रैल से शुरू होगा। यह साल का पहला महीना माना जाता है। इसी दिन से मां दुर्गा की आराधना की जाती है। नवरात्र के इन पावन दिनों में हर दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होगी। हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में गावां प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विहिप प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास बरनवाल के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने गावां काली मंडा प्रांगण से पटना, नगवा, माल्डा होते हुए खरसान गांव तक भव्य शोभायात्रा के साथ पहुँचे। एक ही भारत एक ही नारा जय श्री राम जय श्री राम कहते हुए युवाओ ने नजर आया। वंही पूरे क्षेत्र में जय श्री राम के नारे गूंजे। स्वागत द्वार लगाकर राहगीरों को तिलक लगाकर भारतीय नववर्ष हर्षोल्लास के मनाया। भगवान दास बरनवाल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को तिलक लगाकर भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मौके पर विकास जॉनी, उपेंद्र स्वर्णकार, अजित शर्मा, विकास मालाकार, मनोज पांडेय, जीतू सिंह, करन कुमार, गौतम सिन्हा, नितेश कुमार, लाली समेत सैकड़ो हिन्दू युवाओ शोभायात्रा में मौजूद थे।