गावां : प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आरती कुमारी ने सोमवार को प्रखंड में चल रहे गहन स्वास्थ्य सर्वे और दीवार लेखन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गावां के बढई और सोनार टोला में सखी मंडल, सेविका एवं पोषण सखी द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण का अवलोकन कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सर्वेक्षण के दौरान ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच करने की तौर तरीका को भी देखा। कहा कि डोर टू डोर गांवों में सेविका और पोषण सखी के द्वारा सर्वेक्षण के दौरान टीकाकरण अभियान और कोरोना को लेकर भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीणों को फेस मास्क पहनने और सैनेटाइजर के उपयोग के बारे में भी बताया जा रहा है। खासकर वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
कहा कि सेविका और पोषण सखी को भी सर्वे के दौरान सावधानी बरतने और आदेशों को पालन करने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर सेविका ज्योति देवी, पोषण सखी सरिता सोनी, अन्नू कुमारी व सखी मंडल के महिलाएं उपस्थित थीं।