गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह पुराना पानी टंकी के समीप बीते बुधवार को हुए भू-धंसान की घटना के बाद सीसीएल प्रशासन सकते में है।सीसीएल प्रशासन के द्वारा पुराने जर्जर हो चुके टंकी को बचाने की चुनौती आन पड़ी है। इस पानी टंकी से सीसीएल के बड़े आबादी को जलापूर्ति किया जाता है जिसे देखते हुए सीसीएल प्रबंधन ने भू-धंसान वाली जगह का समतलीकरण करना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार की अहले सुबह से ही सीसीएल के पदाधिकारी भू-धंसान वाली जगह पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से भू-धंसान को भरने में जुट गई है ताकि इस भू-धंसान से पुराने पानी टंकी को बचाया जा सके।