बारहवीं में आयुष कुमार बने विद्यालय टॉपर
गिरिडीह : केन्द्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड के द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में शहर के हरसिंगरायडीह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस बाबत विद्यालय प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि बारहवीं के परीक्षा परिणाम में आयुष कुमार विद्यालय टॉपर बनें. वहीं दूसरे स्थान पर आर्यन कुमार, तीसरे स्थान पर रूद्र प्रताप, चौथे स्थान पर ईशा कुमारी तरवे और पांचवें स्थान पर आयुषी कुमारी रही.
दसवीं में नंदनी कुमारी रही विद्यालय टॉपर
इसी तरह दसवीं के परिणाम में नंदनी कुमारी विद्यालय टॉपर रही. जबकि दूसरे स्थान पर प्राची माथुर, तीसरे स्थान पर तनुश्री , चौथे स्थान पर नवनीत सोरेन, पांचवें स्थान पर सुमन कुमारी और छठे स्थान पर अनिकेत जायसवाल रहे. छात्र-छात्राओं के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिवार में उत्साह है.
निदेशक त्रिलोचन सिंह सलूजा ने दी शुभकामनाएं
छात्रों के बेहतर परिणाम पर विद्यालय के निदेशक त्रिलोचन सिंह सलूजा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्राचार्या डॉ. सोनी तिवारी के कुशल नेतृत्व और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र सफलता हासिल कर रहे हैं. आज का परिणाम सुखद है और ये विद्यालय के लिए अच्छी उपलब्धि है.