करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत, मुआवजा की मांग

गावां : गावां थाना क्षेत्र के माल्डा सिरी रोड के पास स्थित खेत में चर रहे एक मवेशी की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। जानकारी अनुसार चक निवासी राजकुमार यादव का मवेशी खेत में चर रहा था। तभी अचानक बिजली आने के बाद तार आपस में टकरा गई। इससे बगल में स्थित लोहे की पोल पर करंट दौड़ गई और मवेशी की मौत हो गई।

घटना के बाद मवेशी के मालिक ने बिजली विभाग से मुआवजा की मांग की है। कहा कि उक्त मवेशी की अनुमति कीमत दस से पंद्रह हजार के बीच की है।