देवघर से बंगाल की जा रही थी मवेशियों की तस्करी, गिरिडीह में पुलिस ने पकड़ा

गिरिडीह : जिले के गांडेय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी के बड़े मामले को पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर खलासी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांडेय थाना इलाके के गिरनिया मोड़ में छापेमारी कर गोवंश लदे 3 ट्रक को जब्त किया. वहीं ट्रक में मौजूद 5 तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि तीनों ट्रक में सौ से अधिक मवेशी लोड थे. जिन्हें फिलवक्त पुलिस द्वारा गौशाला भेज दिया गया है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक को देवघर जिले के बुढ़ई से बंगाल के मुर्शिदाबाद भेजा जा रहा था.वहां पहुंचने के बाद तस्करों को मवेशी कहां लेकर पहुंचना था इसकी जानकारी दी जाती. लेकिन गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.