सरिया में मनरेगा फर्जीवाड़ा में 3 मुखिया समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज, उप विकास आयुक्त के आदेश के बाद बीडीओ ने थाने में दर्ज करवाया मामला

सरिया : प्रखंड में मनरेगा योजना में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सरिया बीडीओ के आवेदन पर तीन मुखिया रोजगार सेवक और पंचायत सेवक समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। उप विकास आयुक्त के आदेश के बाद बीडीओ ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज करवाया।बताया गया कि नगर केशवारी पंचायत के मुखिया,कैलाटांड़ पंचायत के मुखिया और मनरामो पंचायत के मुखिया के द्वारा रोजगार सेवक से मिलीभगत कर मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया था।

जिसका खुलासा सामाजिक अंकेक्षण के दौरान हुआ। जिसके बाद उप विकास आयुक्त ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश बीडीओ को दिया था। सरिया थाना पुलिस ने बीडीओ के आवेदन के बाद तीनों मुखिया समेत सभी 10 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है।