मूक बधिर युवती से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव में मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धनबाद जिले के चीरागोड़ा का किट्टू कुमार है।

घटना के बाबत थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि घटना की सूचना पर टीम को धनबाद भेजा गया। पूरी रात पुलिस उसे ढूंढते रही मगर आरोपी मोबाइल बंद कर अपने घर से गायब था। इसके बाद जानकारी जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।