गावां : गावां प्रखंड स्थित पथलडीहा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। उक्त घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले को ले पथलडीहा निवासी मुंशी सिंह ने गावां थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरे घर के सामने परती जमीन पर पथलडीहा निवासी दिनेश्वर सिंह, राजेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, अशोक सिंह, हंस प्रताप सिंह, सुशीला देवी, विजया देवी एवम स्व रामस्वरूप सिंह की पत्नी बाजबरन कब्जा करके जोत आबाद कर रहें हैं।
मेरे मना करने पर उक्त लोगों ने कुदाल , डंडा आदि से हमला बोल दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 78/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।