एसआईटी में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, जिओ फाइबर कंपनी ने 5 छात्रों का किया चयन

गिरिडीह : सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जिओ फाइबर कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के इलेक्ट्रीकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र सम्मिलित हुए थे। जिओ फाइबर कंपनी ने कुल 5 छात्रों का चयन किया। ये छात्र अब गिरिडीह में ही रहकर कंपनी के लिए कार्यरत रहेंगे। चयनित छात्रों में 3 इलेक्ट्रिकल से अमिश विश्वकर्मा, चंदन राम और इतिष गुप्ता और 2 मैकेनिकल से भगीरथ प्रसाद वर्मा और शाहनवाज खान हैं। चयनित छात्रों ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने विभाग प्रमुख विशाल घोष और पिंटू कुमार को दिया।

संस्थान के निदेशक बिजय सिंह जी ने बताया कि सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अपने विद्यार्थियों से किया वादा निभा रहा है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य ही उन्हें ज्ञान के साथ साथ अपने माता पिता का सपना पूरा कराना है। वहीं प्रभारी प्राचार्य कौशल हंसराज ने भी इसका सारा श्रेय विभाग प्रमुख विशाल घोष और पिंटू कुमार और टी पी ओ सेल प्रमुख मानसी यादव और अभिषेक सिन्हा को सम्मिलित रूप से दिया।