अवैध खनन रोकने को लेकर अभियान होगा तेज, पुलिस और सीसीएल कर्मियों के बीच हुई बैठक

गिरिडीह : सीसीएल इलाके में अवैध उत्खनन को लेकर गिरिडीह पुलिस गंभीर है। अवैध खनन रोकने को लेकर लगातार पुलिस काम कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम ने सीसीएल अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान अवैध खनन के रोकथाम को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान अवैध खनन वाले हिस्से को चिंहित कर कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया गया।

मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार पर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति लगातार अपनाते आ रही है। कई ऐसे लोग हैं जो इस अवैध कारोबार में संलिप्त है और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वैसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सीसीएल के शम्मी कुमार, राजीव पटेल, आरपी यादव , जीएस बेले, महेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।