लालू यादव की रिहाई की मांग को लेकर 10 फरवरी से चलाया जायेगा अभियान : राजकुमार यादव

गिरिडीह : चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव के रिहाई की मांग भाकपा माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने की है. शनिवार को प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि सजा काट रहे लालू यादव काफी बीमार हैं और उनकी किडनी भी काम नहीं कर रही है. उसे देखते हुए मानवता के आधार पर माननीय न्यायालय को उन्हें बेल पर रिहा करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को लालू यादव रिहाई न्याय मंच का गठन कर उनकी रिहाई के लिए अभियान चलाएगी. प्रेसवार्ता में उन्होंने किसान आंदोलन के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुऐ कहा कि केंद्र सरकार आंदोलन को बदनाम करना चाहती है. वार्ता के दौरान माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा आदि मौजूद थे.