कोयला चोरी रोकने की मुहीम जारी, अवैध खंतों की हुई डोजरिंग

गिरिडीह : कोयला चोरी रोकने को लेकर सीसीएल व मुफ्फसिल थाना पुलिस का अभियान जारी है. शुक्रवार को भी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मांझी टोला में कई अवैध खंतों को जेसीबी के जरिए भर दिया गया.

इस बाबत एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि लगातार अभियान चलाकर क्षेत्र में अवैध खंतों की डोजरिंग की जा रही है. वहीं धंधेबाजों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. कहा कि किसी भी सूरत में अवैध धंधों का संचालन नहीं होने दिया जायेगा. जो भी अवैध धंधे में शामिल होंगे पुलिस उनकी पहचान कर कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि लगातार इलाके में डोजरिंग कर अवैध खंतों को भरने का काम किया जा रहा है. वहीं शातिर धंधेबाज इसके बावजूद कोयला चोरी करने में जुटे हुए हैं. कोयला चोरी में कई बड़े धंधेबाज शामिल हैं जिनके द्वारा छोटे लोगों को चंद रूपये का लालच देकर मोटी कमाई की जा रही है. पुलिस को इस ओर विशेष ध्यान देकर कार्रवाई की दरकार है, ताकि सरकारी संपदा को नुकसान होने से बचाया जा सके.