सोमवार को प्रखंड मुख्यालय कैम्पस स्थित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में बीज के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए 06 जून सोमवार को कैम्प लगाई जाएगी। बीटीएम ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसानों को सम्बंधित पैक्स से अनुदानित मूल्य पर बीज मिलेगी। राजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति, जमीन की रशीद और मोबईल नम्बर देना होगा। उपलब्ध कागजातों के आधार पर बीज लेने के इच्छुक किसानों का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों को मोबईल में एसएमएस भेज कर यह जानकारी दी जाएगी कि उन्हें किस पैक्स से बीज लेना है। इससे किसानों को इस बार बीज के जहां तहां चक्कर लगाना नहीं होगा और उन्हें सहूलियत होगी।