गिरिडीह : कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने का लगातार अपील किया जा रहा है।लेकिन दुर्भाग्य है कि गिरिडीह नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के इस गाइडलाइन का कोई पालन नहीं कर रही है।बस स्टैंड में चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है।इसी गंदगी के अंबार पर यात्री इस महामारी के दौरान वाहन नहीं मिलने पर बस स्टैंड में समय गुजारने को विवश हैं।
बस स्टैंड में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है और यहां की नालियों से निकलने वाले दुर्गंध से यात्री के साथ-साथ बस स्टैंड में रहने वाले अन्य दूसरे लोग भी काफी परेशान है,जब की गिरिडीह बस स्टैंड से नगर निगम को लाखों का राजस्व प्राप्त होता है बावजूद बस स्टैंड की साफ सफाई पर नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है जिसका खामियाजा यहां यात्रियों उठाना पड़ रहा है लोग बस स्टैंड की बस स्टैंड में बजबजाती नालियों और दुर्गंध से काफी परेशान रहते हैं और उससे बीमारी का भी खतरा बना रहता है।