ट्रक ने बुलेट को मारी टक्कर, बुलेट सवार की मौत

खोरीमहुआ : गिरिडीह- कोडरमा मुख्य मार्ग के शहरपुरा में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान धनवार थाना क्षेत्र के पचरुखी निवासी पवन कुमार रजक के रूप में की गई।

बताया जाता है कि शहरपुरा में ट्रक ने बुलेट को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही घोड़थम्बा ओपी प्रभारी रोशन कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को धनवार रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक की मौत हो गई।