गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड में एक पुराने मकान के कुँए में तैरता मिला दिव्यांग का शव। शव की पहचान 45 वर्षीय दिव्यांग बुल्ली दत्ता के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है मृतक बुल्ली हर रोज शराब पी कर घर आया करता था और घर मे वो अकेला रहता था। सोमवार की सुबह कुएं में शव मिलने की जानकारी के बाद वार्ड पार्षद सुमित कुमार मौके पर पहुंचे ओर घटना की सूचना पुलिस को दी,
इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को कुएं से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।