बीएनएस डीएवी के छात्र का फंदे से झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया में मंगलवार को एक छात्र का शव फंदे से झूलता मिला। मृतक बीएनएस डीएवी के ग्यारहवीं का छात्र अभय राज था। वह स्कूल के बगल में ही किराए के मकान पर रहता था।

घटना की सूचना पर एएसआई प्रमोद प्रसाद, अनिल उरांव, अर्जुन प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना को लेकर मृतक के दोस्तों ने बताया कि अभय आज स्कूल नहीं गया था। हमलोग स्कूल से लौट कर आये तो देखा कि गेट अंदर से बंद था। उनलोगों ने जब गेट खुलवाने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला। इसके बाद दोस्त ने उसके पिताजी को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना पर पिता व अन्य परिवारिक सदस्य मौके पर पहुंचे और खिड़की से झांका तो उसका शव फंदे से झूलता मिला। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग भी जुटे दबे आवाज में लोग मृतक युवक का शव ज़मीन से सटे होने की बात कह रहे थे। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि आत्महत्या है या हत्या मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा ।