गिरिडीह : शहर के प्रमुख विद्यालयों में से एक सिरसिया स्थित बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( NTA) के द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2021 में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शानदार सफलता हासिल की है।इस परीक्षा में विद्यालय के लगभग 18 से अधिक विद्यार्थी सफल रहे।
बताया गया कि विद्यालय के फैज़ान अज़ीज़ रिज़वी ने 97, अक्षत ने 95.6 , सुप्रभात कुशवाहा 95.2, अभिषेक कुमार 95, रिशू 94, प्रिंस 94, आनंद 93.3, मो० रसीद 91, सौरभ 90, प्रसन्न 89.6, शालिनी कुमारी 89, तलहा सलेमी 86.9, श्रुति केडिया 85, ओम 81,अमन फंगेरिया 74, रिशभ राज 70, शुभम 70 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सफल रहे।
छात्रों के इस सफलता पर विद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल, झारखंड, जोन- एच डॉ पी हाजरा ने दूरभाष द्वारा सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि कोरोना महामारी जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संसाधनों के अभाव के बावजूद विद्यार्थियों के द्वारा किया गया यह प्रयास काबिले तारीफ है, क्योंकि उन्होंने यह उपलब्धि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं कठिन परिश्रम के बल पर हासिल की। किसी प्रकार के कोचिंग संस्थान या इंस्टिट्यूशन का सहयोग नहीं लिया जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।