गिरिडीह : सिरसिया स्थित बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल परिसर में स्थित अटल टिंकरिंग लैब के बाल वैज्ञानिक अमित कुमार साहू ने बैटरी से चलने वाली साइकिल का निर्माण कर अपनी नवाचार योग्यता एवं कुशलता को सिद्ध किया है।
बता दें कि यह साइकिल सामान्य दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं के सहारे जैसे मोटर, बैटरी और एक्सीलेटर के सहयोग से बनायी गयी है। खास बात यह है कि एक बार फुल बैटरी चार्ज कर देने के बाद यह 50 किलोमीटर की दूरी तय करती है, साइकिल ऐसी है जो स्कूटी की सवारी का आनंद देती है। यह पर्यावरण की दृष्टि से प्रदूषण रहित गैजेट है। इसे कम लागत में आसानी से तैयार भी किया जा सकता है। छात्र अमित कुमार साहू ने बताया कि इस गैजेट को बनाने में उनके माता-पिता, अटल टिंकरिंग लैब एवं विद्यालय के शिक्षकों ने समय-समय पर उनका मार्गदर्शन कर किया।
क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच डॉ पी हाजरा ने कहा कि गिरिडीह में प्रतिभाओं की कमी नहीं यदि उन्हें अवसर प्रदान किया जाए और उचित मार्गदर्शन दिया जाए तो वह ज्ञान विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में विश्व समुदाय में अपना लोहा मनवा सकते हैं , हमारा विद्यालय अटल टिंकरिंग लैब के सहयोग से इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है और स्थानीय विभिन्न विद्यालयों को आमंत्रित करता है कि वे इस लैब का लाभ उठाएं। उन्होंने बाल वैज्ञानिक अमित कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता को बधाइयां दी। वहीं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बाल वैज्ञानिक अमित कुमार को बधाई दी और निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।