BNS DAV परिवार ने भी बाबा साहब को किया याद, मनाई जयंती

ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

गिरिडीह : शहर के सिरसिया स्थित बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में भी बुधवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई।

मौके पर क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और इस अवसर विद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

बताया गया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में विभक्त थी। प्रथम वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) में नंदनी कुमारी, अंकिता वरदियार, समृद्धि जमुआर को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान, द्वितीय वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) में सुरभि राज, एकता व बरखा प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। इसी तरह तृतीय वर्ग (कक्षा 3 से 5 तक) में एलिजा फातिमा, दृष्टि मिश्रा, संस्कार, टूकटूक, प्राची शिवम, रौनक राज आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच डॉ पी हाजरा ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया तथा कहा कि बाबा साहेब जीवन पर्यन्त समाज को एक डोर में बांधने के लिए संकल्पित रहे। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की सभी गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सेनीटाइजर का विशेष ध्यान दिया रखा गया।