BNS DAV में हर्षोल्लास से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती

गिरिडीह : सिरसिया स्थित बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में शनिवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने नेताजी की छाया छवि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी उपस्थित होकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मौके क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने कहा कि नेताजी की जयंती तभी सार्थक हो सकती है जब उनके जीवन मूल्यों को हम व्यवहार में लाएं और राष्ट्र के लिए अपने स्वार्थ का परित्याग करते हुए देश को दिशा और दशा देने का काम करें।

इस मौके पर बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करने हेतु ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5 के तक के बच्चों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया।