गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत भवन के समक्ष भाकपा माले अगुवा एवं पंचायत कमिटी साथियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया प्रवीण कुमार एवं संचालन प्रखंड कमेटी सदस्य अकलेश यादव नें किया। बैठक में पार्टी की मजबूती, नए सदस्यों की भर्ती, नवीनीकरण एवं प्रखंड सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
*जनता के सवालों पर जनसंघर्ष तेज करो – अकलेश यादव*
बैठक को सम्बोधित करते हुए अकलेश यादव नें कहा कि आज भी क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। कई ऐसे इलाके है जो अत्यंत ही पिछड़ा हुआ है, आने जाने के लिए सड़क तो दूर, पिने के लिए पानी का भी नसीब नहीं हो पा रही है। आगामी 17 जुलाई प्रखंड सम्मेलन के बाद राशन – किराशन, पेंशन, आवास के सवाल पर और जनता के जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले जनआंदोलन कर किसान, मजदूर, छात्र – नौजवान की आवाजों को बुलंद करने का काम करेगी।
मौक़े पर उमेश यादव, सुकर यादव, राकेश यादव, बीरेंद्र यादव, दिलीप यादव,रुधी यादव, हेमलाल यादव,दीपेश सिन्हा, दीपक सिन्हा, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, बालमुकुंद कुमार, लालू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।