आजसू की बैठक में प्रखंड कमेटी का हुआ गठन

गावां : गावां काली मंडा के प्रांगण में गुरुवार को आजसू पार्टी के प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मनोज यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के गावां प्रभारी सह केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो, श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष बलबीर यादव उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। बैठक में मनोज यादव को अध्यक्ष, पप्पू कुमार को सचिव बनाया गया। वहीं रमेश कुमार को छात्र संघ का अध्यक्ष, विदेश कुमार को सचिव एवं अरुण राम को बुद्धिजीवी मंच का अध्यक्ष बनाया गया। तय किया गया कि एक सप्ताह के अंदर कमेटी का विस्तार किया जायेगा। नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि दस दिनों के अंदर महिला संघ, अल्पसंख्यक महासभा, अनुसूचित महासभा, अनुसूचित जनजाति महासभा एवं संस्कृति महासभा कमेटी का भी गठन किया जाएगा। आगामी आठ अगस्त को शहीद निर्मल महतो के सहादत दिवस के अवसर पर गावां में प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा एवं नौ अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।
मौके पर रिंकू मंडल, चंद्रदेव बरनवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।