गावां : कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बुधवार को गावां प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर बाजार में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी का कार्यकाल काफी सफल रहा है। जिसका परिणाम है कि झारखंड से एकमात्र सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है।
उन्होंने अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। बधाई देने वालों में सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल, मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद, प्रह्लाद सिंह, अमरदीप निराला, मुन्ना सिंह, ललित पांडेय, अजीत पांडेय, पवन सिंह, विकास जोनी, दिलीप पांडेय, कांग्रेस यादव, विशाल पांडेय समेत कई लोगों का नाम प्रमुख है।