राज्य में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा का आंदोलन जारी, प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

गिरिडीह : प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर गुरुवार को गिरिडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह इकाई की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया। बताया गया कि झारखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों की भयावह स्थिति एवं गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना दिया जा रहा है।

मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार कि राज्य में आपराधिक मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। धरना के माध्यम से राज्यपाल के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है। अगर ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होती है तो आगे आंदोलन को और भी तेज किया जायेगा। धरना में भाजपा नेता दिलीप वर्मा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, रंजीत राय, एजाज अहमद संदीप डंगाईच, हरमंदिर सिंह बग्गा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।