भाजपा किसान मोर्चा ने दिया एक दिवसीय धरना, राज्य सरकार पर लगाया किसानों से छलावे का आरोप

गिरिडीह : राज्य सरकार पर किसानों के साथ छल और अनदेखी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा, गिरिडीह जिला इकाई द्वारा अम्बेदकर चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने किया. धरना में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व कार्यक्रम प्रभारी राजेश मेहता उपस्थित हुए.

कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं किसानों ने अपनी बात को रखते हुए मौजूदा सरकार द्वारा राज्य के किसानों के साथ किये जा रहे छल और सौतेले व्यवहार का पुरजोर विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को मौजूदा सरकार ने बन्द करवा दिया.

भाजपा के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत, राज्य के किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये और प्रति 5 एकड़ 30000 रुपये मिल रहे थे, वर्तमान सरकार ने उक्त किसान कल्याणकारी योजना को बंद करवा दिया. राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा भी कागजों और फाइलों में ही सिमट कर रह गई है. राज्य के एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया गया. पैक्स के माध्यम से अनाज की खरीदी का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है.उक्त मुद्दों से राज्य के किसानों में बहुत रोष है.

इधर धरना के बाद भाजपा का एक शिष्टमंडल उपायुक्त से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. बताया गया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि किसानों के कर्ज और अनाजों के भुगतान की यतिशीघ्र व्यवस्था कराई जाय.

धरना में नुनूलाल मरांडी, दिनेश यादव, सुभाषचंद्र सिन्हा, संदीप डंगायच, अशोक उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, श्याम प्रसाद, संजय सिंह, नवीन सिन्हा, रागिनी लहेरी, सोनू एजाज अहमद, रंजीत राय, अनूप सिन्हा, प्रकाश मंडल, अम्बिका बर्णवाल, कृष्णकांत शर्मा, परमेश्वर मोदी, जागेश्वर यादव, ओम प्रकाश मंडल, विनय कुमार सिंह, मोतीलाल उपाध्याय, संजीत सिंह पप्पू, चुन्नू कांत, रंजीत कुमार राय, रणबहादुर पासवान, संतोष गुप्ता, उदय साव, दीपक स्वर्णकार, सुरेंद्र लाल, राजेन्द्र राम, सुनील गोस्वामी, अशोक स्वर्णकार समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.