भाजपा ने दिया एक दिवसीय धरना, हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

गिरिडीह : प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर बुधवार को शहर के अंबेडकर चौक पर भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह इकाई की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया। बताया गया कि झारखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों की भयावह स्थिति एवं गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ धरना दिया जा रहा है।

मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार कि राज्य में आपराधिक मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। नेताओं ने कहा कि सरकार केवल ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी रहती है वहीं जनता त्राहि त्राहि कर रही है। राज्यपाल को ऐसे सरकार को बर्खास्त कर देनी चाहिए।

धरना में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेब दुबे, दिलीप वर्मा, दिनेश यादव, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, कामेश्वर पासवान, चुन्नुकांत, विनय सिंह, बाबुल प्रसाद गुप्ता, संदीप डंगाइच, रजनी कौर, लक्ष्मण स्वर्णकार,नुनुलाल मरांडी, मनोज संघई, हरमिंदर सिंह बग्गा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।